लखनऊ : धर्मवीर प्रजापति ने नये डिप्टी जेलरों को शुभकामना दी, कहा बंदियों के प्रति संवदेनशील बने अफसर, प्रदेश को मिले 16 नये डिप्टी जेलर

लखनऊ

-डीजी आनंद कुमार ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

लखनऊ, बीपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ स्थित डा सम्पूर्णानन्द ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 16 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउटसेरेमनी में हिस्सा लिया और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें कुख्यात बंदियों के प्रति सख्त रहना है, लेकिन लाचार बंदियों के प्रति संवेदनशील भी बनना है।

जिससे जेल की चर्चा समाज में नकारात्मक ढंग से न हो। जेल अफसरों को बंदी सुधार पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना होगा। अफसरों के बीच पदों का प्रोटोकॉल करना जरूरी है, लेकिन विचारों का नहीं। जेल राज्यमंत्री सुरेश राही ने इस अवसर पर डिप्टी जेलरों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डीजी/आईजी कारागार श्री आनंद कुमार ने सभी डिप्टी जेलरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डिप्टी जेलर कार्तिकेय गुप्ता को बेस्ट कैडेट एवं विशाल मद्धेशिया को बेस्ट टर्न आउट कैडेट के पुरस्कार से नवाजा गया।
इस दौरान जेल आईजी डा प्रीतिंदर सिंह, एसजेटीआई निदेशक संजीव त्रिपाठी, आईजी सुश्री चित्रलेखा, डीआईजी रविशंकर छवि एवं शैलेन्द्र मैत्रेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।