- जिलाधिकारी और एसपी ने जिले वासियों को दिए बकरीद और श्रावणी मेला की शुभकामनाएं, ड्रोन से रखी जा रही संवेदनशील स्थानों पर नजर
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिला के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और एसपी डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से जिले वासियों को बकरीद और श्रावणी मेला की शुभकामनाएं दी है। कहा है कि शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व और त्योहार मनाएं। एसपी डॉ आशीष ने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सएप एवं इंस्टाग्राम आदि फैलाए गए किसी भी तरह के अफवाहों को नजरंदाज कर उन पर ध्यान नहीं दें।
साथ ही अपुष्ट खबरें की बिना सत्यता जांचें उसे शेयर या फारवर्ड नहीं करें। वैसे दोषियों पर आइपीसी की धारा 153 A, 295 A आदि के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो हजार से भी अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जबकि संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
जबकि सभी सोशल मीडिया पर हर समय निगरानी की जा रही है। अगर कहीं कोई बात हो तो सबसे पहले इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि शीघ्र उचित कदम उठाते हुए कार्रवाई की जा सके।