पूर्णिया : महज चार दिनों में 850 एयरकंडीशन की बिक्री ने पिछले सभी रिकार्ड दिए तोड़, बिजली की लोडसेटिंग एवं फलेक्चुएशन से लोग त्राहिमाम, दुकानदारों की बल्ले-बल्ले

पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया, राजेश कुमार झा। बरसात के समय पिछले 10 दिनों से पड़ रही गर्मी ने पिछले 50 सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. लोग त्राहिमाम कर रहे है. दूसरी तरफ बिजली की लोडसेटिंग एवं फलेक्चुएशन से लोग त्राहिमाम कर रहे है. बरसात में इस तरह की भीषण गर्मी से बच्चे,बूढ़े एवं जवान सभी पड़ रहे है बीमार. इस भीषण गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया है. लोग इस गर्मी से बचने के लिये देर शाम खरीदारी के लिये निकल रहे है.

लेकिन इस भीषण गर्मी में सबसे अधिक फायदा इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी को ज्यादा मिल रहा है. लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिये अपना पेट काटकर भी अपने घरों में कूलर और एयरकंडीशन लगा रहे है. लोगों का कहना है की जान बचेगी तभी तो कुछ कर सकेंगे. एयरकंडीशन और कूलर बेचने वाले दुकानदार बताते है कि सर पिचले 40 सालों से मेरी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है,

लेकिन आज तक मैंने इतना एयरकंडीशन और कूलर नहीं बेचा, जितना पिछले चार दिनों में मैंने बेची. बिफोरप्रिंट मीडिया ने पूर्णिया शहर के कई बड़े और छोटे इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों से जब बात की तो पता चला कि पिछले चार दिनों में तकरीबन 850 से अधिक एयरकंडीशन और कूलर बिके है.एयरकंडीशन इंस्टाल करने वालों ने बताया कि सर हमलोगों रात के एक बजे तक कस्टमर के घरों में एयरकंडीशन इंस्टाल कर रहे है.

बताते चलें कि इस बरसात के सीजन में इतनी भीषण गर्मी और बिजली की आंखमिचौली से लोग काफी परेशान और बीमार पड़ रहे है. 76 साल के श्याम बिहारी मिश्रा बता रहे है कि हमने पिछले 50 सालों में ऐसी भीषण गर्मी पड़ते नहीं देखी है. लेकिन जो भी हो इस प्रचंड पड़ रही गर्मी से इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों की तो बल्ले-बल्ले हो रही है.