लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ लाया गया। जिसे मुलायम के सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए। शनिवार शाम से ही मुलायम के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा शुरू हो गया। लोगों ने मुलायम परिवार के लोगों को सांत्वना दी।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए। साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट में दोपहर करीब दो बजे किया जाएगा। अंतिम यात्रा के लिए मुलायम परिवार के सदस्य उनके समर्थक रवाना हो चुके हैं। भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी भी साधना गुप्ता को अंतिम विदाई देने के लिए मुलायम के आवास पर पहुंचीं।
साधना गुप्ता का सैफई से लंबा जुड़ाव रहा-
मुलायम परिवार में होने वाले विवाह समारोह के अलावा पारिवारिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करने के लिए हमेशा पहुंचती रही हैं। पारिवारिक कलह हुई तो उन्होंने अखिलेश यादव और प्रतीक यादव को अपना अनमोल रतन बताया था। साधना ने परिवारिक कलह की खबरों के बीच कहा था कि अखिलेश और प्रतीक यादव मेरी दो आंखें हैं।
इसके अलावा साधना गुप्ता विधानसभा, लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने बेटे प्रतीक और पुत्र वधू अपर्णा बिष्ट के साथ पहुंचती रही हैं। साधना गुप्ता जब भी सैफई आई तब नेता जी मुलायम सिंह यादव उनके साथ रहे है। मुलायम सिंह यादव के परिवार का कोई भी समारोह हो साधना गुप्ता उनके साथ नजर आती रही हैं।