कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के बर्रा-2 में माता पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बेटी समेत पहले ही दो हत्यारोपी को जेल भेज दिया है और अब हत्या में शामिल तीसरे आरोपी जो कि सेना में एंबुलेंस का ड्राइवर था। उसे भी पुलिस पकड़ कर ले आई है और जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।
आपको बताते चलें कि पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो इलाके का है जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपने ही माता पिता की हत्या की साजिश रच डाली और एक प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता और पिता की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी इस पूरे मामले में हत्यारोपी बेटी और उसके प्रेमी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मगर इस घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड भारतीय सेना में एंबुलेंस ड्राइवर के पद पर तैनात तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे देर रात पुलिस मुंबई से लेकर कानपुर वापस आई है अब उसे भी जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े…