सीएम योगी ने लुलु मॉल का किया उद्घाटन, जानिए इस मॉल की खासियत

उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े लुलु मॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ मॉल का निरीक्षण भी किया। दो हजार करोड़ रुपये की लागत से 11 एकड़ में बने लुलु मॉल में सोमवार से आम लोग यहां पर खरीदारी कर सकते हैं। लखनऊ में मेगा-कॉमर्शियल हब लुलु मॉल बनकर तैयार है। इसे प्रसिद्ध यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित आर्किटेक्ट्स द्वारा डिजाइन किया गया है। यह स्थानीय कहानियों और अभिनव डिजाइन का एक अनूठा मिश्रण है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लुलु मॉल लखनऊ को एक स्मार्ट स्पेस लेआउट और बुनियादी ढांचे के साथ डिजाइन किया गया है। लुलु मॉल में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन है। इसके अलावा शादियों की खरीदारी के लिए वेडिंग एरीना और मनोरंजन के लिए 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी तैयार किया गया है। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। इस मॉल में प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इसके साथ ही 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है।

यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों व सुविधाओं के साथ देश-विदेश के ब्रांड के सामान की खरीदारी की जा सकेगी। मॉल के अंदर 15 रेस्तरां, 25 आउटलेट के साथ 1600 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ बना फूड कोर्ट भी है। 3000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। इसके साथ ही 50 हजार लोग एक साथ यहां शॉपिंग कर सकते हैं। यहां ग्रोसरी से लेकर फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर का सामान भी मिलेगा। यह लुलु समूह का पांचवां शॉपिंग मॉल है।

पार्किंग के लिए की गई खास व्यवस्था
मॉल की पार्किंग सुविधा में शानदार यातायात प्रबंधन प्रणाली और एक मल्टी लेवल कार पार्क शामिल है, जो सभी मंजिलों पर मॉल से सीधे जुड़ा हुआ है। लुलु मॉल लखनऊ और पड़ोसी शहरों के लोगों के लिए एक डेस्टिनेशन मॉल होगा। एटीएम, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, बेबी प्राम, कस्टमर लिफ्ट, कार वाशिंग, पेयजल, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम, एस्केलेटर, हेलमेट पार्क, सूचना डेस्क, विकलांगों के लिए पार्किंग और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था है।