किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को दी गई कृषि की नवीनतम तकनीक की जानकारी

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। जिले के मीनापुर प्रखंड अंतर्गत सिहरी गांव में आज सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा खरीफ किसान चौपाल व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस चौपाल कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को मिट्टी जांच,जैविक खेती , मिश्रित खेती, वैकल्पिक खेती,पौधरोपण,सरकार से मिलने वाली सुविधाएं व प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के बारे में गीत संगीत ,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया।

इस अवसर परकृषि समन्वयक प्रवीण कुमार किसान सलाहकार अजय कुमार ने चौपाल में खेती किसानी के मुद्दो एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनोरंजन के साथ साथ मिट्टी बचाने एवं जांच करने से लेकर पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण बात की गई।खरीफ किसान चौपाल के दौरान जलवायु परिवर्तन के कारण खेती पर पड़ रहे प्रतिकुल प्रभाव से निपटने के संबंध में गीत संगीत,नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से
प्राकृतिक खेती पर जोर दिया गया।

जैविक खेती के साथ साथ किसानों को कलाकार चौपाल के माध्यम से खेती के साथ साथ वैकल्पिक आय के साधनों एवं कृषि संबंधित रोजगार को अपनाने के संबंध में जानकारी दी । जद यू नेता पंकज किशोर “पप्पू” ने सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के कलाकारों द्वारा चौपाल कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की साथ किसान भाई बहनों को जैविक व प्राकृतिक खेती के लिए आग्रह किया और बताया की
किसानों की आय में वृद्धि ,फसलों की अच्छी उपज, मिट्टी को स्वस्थ एवं खेतो की मिट्टी को जांच करवाने को लेकर कलाकारों द्वारा किसानों को जागरूक करना सरकार की एक बेहतर पहल हैं इसे और व्यापक बनाने की जरूरत हैं।

यह भी पढ़े..