समस्तीपुर, बीपी प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री पोर्टल पर अपशब्द व धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में एक शख्स को समस्तीपुर में गिरफ्तार किया गया है। एसपी हृदयकांत के निर्देश पर पटोरी एवं मोहनपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा ग्राम निवासी रुदल राय के रूप में की गई है।
रुदल राय पटोरी में एसबीआई के एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार देर रात उसकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद उससे पटोरी थाना लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जिला मुख्यालय से आयी पुलिस अधिकारियों की टीम ने भी उससे पूछताछ की है। एसपी हृदयकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है। पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
PM मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज में जहां बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा है। युवक की पहचान नबी हुसैन के बेटे अरमान अली के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी युवक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गंधुआ गांव का रहने वाला है।
बताया जाता है कि बीजेपी के जिला मंत्री शुभनारायण सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर यह बताया था कि थानाक्षेत्र में रहने वाले रहमान अली ने पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसने खुद को बेकसुर बताया। रहमान का कहना है कि उसके ऊपर लगे सभी आरोप गलत और बेबुनियाद है।