बेतिया,बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार 11 जुलाई 2022 को गुप्त सूचना पर पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस क्रम में पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपर्युक्त कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई। उधर बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार शराब की खेप पहुंचाने की खबर पर शराब बरामदगी एवं गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया।
नौतन थाना की गठित टीम की त्वरित छापामारी में विदेशी शराब के साथ गुंजन कुमार पिता मुखल सहनी, ओमप्रकाश कुमार पिता अशोक सहनी दोनो चिलवनिया थाना बंजरिया, श्याम किशोर कुमार पिता योगेन्द्र सहनी, सरोत्तर बाजार, थाना डुमरीयाघाट, सोनु कुमार पिता स्व केशव दास, मेहसी बथना थाना मेहसी एवं राजेश्वर सहनी पिता स्व जगलाल सहनी, अजगरी, थाना बंजरिया सभी जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) को 156 लीटर 090 एमएल विदेशी शराब, 02 बाइक, 01 टेम्पु पिकप एवं 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में नौतन थाना कांड सं-376 / 2022 दिनांक 11 जुलाई 2022 धारा 414 भादवि एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि 2016 दर्ज किया गया है। बेतिया पुलिस की गठित छापामारी दल में पुअनि खालिद अख्तर थानाध्यक्ष नौतन थाना, पुअनि सत्येन्द्र नारायण सिंह नौतन थाना, परि पुअनि बब्लू यादव नौतन थाना, परि पुअनि अमरजीत भारद्वाज नौतन थाना, सअनि रंजन मंडल नौतन थाना, सिपाही राजेश कुमार यादव एवं नौतन थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल रहे।