कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए आईआईटी कानपुर अपना सहयोग करेगा। कमिश्नर डा. राज शेखर ने स्मार्ट क्लास की शुरुआत करते हुए कानपुर के सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने पर आईआईटी से सहयोग मांगा। इस पर आईआईटी ने अपनी सहमति दी। वहीं क्लास 9वीं से 12वीं तक के 1 लाख बच्चों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए आईआईटी जाकर इस परियोजना पर कार्य किया जाएगा। शुभारंभ के मौके पर आईआईटी डायरेक्टर प्रो. अभय करींदकर भी मौजूद रहे। कमिश्नर ने बताया कि रंजीत सिंह रोजी शिक्षा केंद्र परियोजना के तहत स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा। स्वर्गीय रंजीत सिंह ने ऑनलाइन कक्षाओं, रोजगार सृजन और प्रशिक्षण, स्वास्थ्य आदि के लिए परियोजना के लिए आईआईटी कानपुर को 15 करोड़ रुपए दान दिए थे।
इस योजना में आईआईटी कानपुर के 30 एल्युमनाई और छात्रों ने विभिन्न विषयों पर कक्षाओं को पढ़ाने के लिए स्वेच्छा से काम किया है। मौजूदा समय में 9वीं क्लास के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस स्टार्ट की गई हैं। आगे अन्य क्लासेस के लिए भी शुरू होंगी। इसमें बच्चे ऑनलाइन सवाल भी पूछ सकेंगे।
यह भी पढ़े..