आरोपी बिल्डर हाजी वसी की जाजमऊ स्थित 5 मंजिला इमारत की नाप जोक करने पहुंची केडीए की टीम

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर दंगे में फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी की जाजमऊ स्थित 5 मंजिला इमारत की नाप जोक करने केडीए की टीम आज मौके पर पहुंची। बिल्डर पर दूसरी आराजी पर बिल्डिंग बनाने का आरोप है। अधिकारी इस मसले पर कैमरे के‌ सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। जाजमऊ में हाजी वसी ने 5 मंजिला इमारत का निर्माण कराया था।

आरोप है जिस जगह बिल्डिंग बनी और जिस जगह का नक्शा पास कराया गया, वह दोनों आराजिया अलग-अलग है। केडीए में शिकायत आने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करा दी है। प्राधिकरण के अमीन की अगुवाई में आज सर्वे शुरू किया गया। ताकि पता लगाया जा सके कि बिल्डिंग किस आराजी में बनी है। बिल्डर द्वारा बनाई गई इमारत के सारे फ्लैट पहले ही बेच दिए गए हैं। जिसमें लोग अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं।

वहीँ केडीए के अधिकारी इस मसले पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वसी और उसके बेटे हमजा की 16 इमारतों को गिराने का आदेश जारी कर दिया गया है। इनमें जाजमऊ में बनाई गईं 10 दुकानें भी शामिल हैं। KDA के वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर OSD अवनीश सिंह ने ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अगर कोई अपार्टमेंट या ग्रुप हाउसिंग अवैध घोषित हो जाती है, तो उसमें रहने वालों का पैसा बिल्डर से ही ब्याज समेत वसूल किया जाएगा। लिहाजा, ध्वस्तीकरण के आदेश जारी करने के बाद केडीए ने सभी अवैध इमारतों की जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी ली जा रही है कि ऐसे अपार्टमेंट में कितने लोग, कब से रह रहे हैं और बिल्डर से उन्होंने कितने में फ्लैट खरीदा था।