कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। भगवान शिव का सावन मां शुरू हो गया है मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए उम्र पड़ी है सावन का पहला दिन होने के कारण भक्तों ने अपने अपने घरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया। एक ओर जहां शहर के सभी मंदिर भक्तों से पटे पड़े थे वही कुछ भक्तों ने सावन के प्रथम दिन घर पर ही भगवान शिव की स्थापना कर भव्य पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक का आयोजन कराया।
धार्मिक आयोजन के तहत शहर के जाने-माने समाजसेवी व वकील चंद्रकांत शुक्ला ने अपने निजी आवास पर देश के जाने-माने आचार्य ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र शुक्ला कि आचार्य टीम के साथ भव्य रुद्राभिषेक का अनुष्ठान कराया। जिसमें शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे सभी ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और उसके बाद प्रसाद में भंडारा खाया।
सावन का पहला दिन होने के कारण पर्वत मंदिर सिद्धनाथ मंदिर जागेश्वर मंदिर बल खंडेश्वर मंदिर के परिसरों में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ आरती के समय जुटी हुई थी। सावन माह को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी मंदिर पर शुरू होने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी समाजसेवी चंद्रकांत शुक्ला ने बताया पिछले कई सालों से वे भगवान शिव का रुद्राभिषेक कार्यक्रम अपने निजी आवास पर करते हैं लेकिन कोरोना का और होने के कारण पिछले 2 वर्षों से यह कार्यक्रम रुक गया था लेकिन इस बार स्थितियां समान होने पर एक बार फिर सावन के प्रथम दिन अपने निजी आवास पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया दोपहर 2:00 बजे के बाद आचार्य शैलेंद्र शुक्ला अपने आचार्य अभय तिवारी आचार्य मोहित तिवारी आचार्य श्री नारायण पांडे आचार्य धीरज तिवारी के साथ पूजा स्थल पर पहुंच गए।
उसके बाद मंत्र उच्चारण के बीच भगवान शिव का रुद्राभिषेक शुरू हुआ जिसमें समाजसेवी चंद्रकांत शुक्ला ने अपने परिवार के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और उनसे आशीर्वाद दिया इस मौके पर शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर भगवान शिव के दर्शन किए और उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ज्योतिष आचार्य श्री शुक्ला ने बताया की सावन माह में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराने से बहुत ही लाभ मिलता है। अगर भक्त किसी भी तरह से इस आयोजन में भाग लेते हैं तो भगवान शिव के दर्शन मात्र से उनके जीवन के सभी कष्ट स्वता ही समाप्त हो जाते हैं। पूजा अर्चना के दौरान मंत्रोच्चारण से वह भजन गायकों के द्वारा प्रस्तुत किए गए गायन से पूरा आवास मंत्रमुग्ध हो गया मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की 5 फुट की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही।
यह भी पढ़े। ..