बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में जिले में चल रहे विशेष छापेमारी अभियान में दीपनगर थाने की पुलिस को सफलता हाथ लगी। इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में की गई छापेमारी के दौरान हत्याकांड में फरार चल रहे एक अभियुक्त सहित 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इस दौरान 11 लीटर देसी चुलाई शराब भी बरामद किया गया।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के राणा बीघा गांव से 11 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गांव निवासी चंदेश्वर चौधरी के पुत्र काली चौधरी एवं मनोज केवट के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से शराब के संबंध में जानकारी ली गई।
इसी तरह थाना क्षेत्र के सकरौल गांव में शराब के नशे में धुत्त गांव निवासी परमेश्वर महत्व के पुत्र नीतीश कुमार एवं होटल महतो के पुत्र सिया शरण महत्व को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के तुंगी गांव से हत्या के प्रयास के कांड में फरार चल रहे मथुरा बिंद के पुत्र इंदल बिंद की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध बालू, मिट्टी व गिट्टी से संबंधित वाहनों पर नजर रखी जा रही है। थाना क्षेत्र के कारगिल मोड़ एवं बीजवन पर इलाकों में दो विशेष पेट्रोलिंग पार्टी को लगाया गया है।