लालू यादव का हाल जानने दिल्ली एम्स पहुंचे मुकेश सहनी

बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। मुकेश सहनी ने दिल्ली पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। इस वक़्त महागठबंधन में शामिल होने के लिए बेताब दिख रहे है। तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते हुए कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही बगावत करने वाले मुकेश सहनी वापस तेजस्वी के साथ सियासत करने को बेचैन नजर आ रहे हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लालू यादव से मुलाकात करते हुए मुकेश सहनी की तस्वीर सामने आई है। जिसमे राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी साथ नजर आ रहे हैं। फ़िलहाल दोनों नेताओं के बीच भविष्य की राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है मुकेश सहनी महागठबंधन के साथ भविष्य की राजनीति करना चाहते हैं और लालू यादव की तबीयत का हाल जानने के बहाने सहनी ने नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी है।

लालू यादव को अपना राजनीतिक आदर्श भी मुकेश सहनी बता चुके हैं। एक समय जब मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही बगावत कर दी थी। जब मुकेश सहनी और बीजेपी के रिश्ते खराब हुए तो भारतीय जनता पार्टी ने साहनी के 3 विधायकों का बीजेपी में विलय करा दिया।

यह भी पढ़े…