बगहा, प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण के बगहा में एसएसबी वाहिनी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लोगों में जन जागरूकता अभियान के तहत 45 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली गई थी। इस अभियान में एसडीएम दीपक कुमार मिश्र, एसपी किरण गोरख याधव, कमांडेंट प्रकाश समेत एस. एस.बी के जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस साइकिल रैली में सभी ने उत्साहित दिखे। एसपी, एसडीएम, कमांडेंट जैसे अधिकारियों के जोश और जुनून की आगे साइकिलिस्ट भी पस्त हो गए।
ज्ञात हो कि मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे अविनाश कुमार पाण्डेय बगहा ने हरी झंडी दिखाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ साइकिल रैली को एसएसबी 21वीं वाहिनी के मुख्य गेट से एसडीएम दीपक मिश्र ,कमांडेंट प्रकाश, एसपी गोरख जाधव समेत सभी साइकिल रैली में 100 से ज्यादा साइकिल सवार छात्र छात्राओं और जवानों को मंगलपुर एसएसबी कैंप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।
इस साइकिल रैली में सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी पटखौली प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली और नरइपुर हाई स्कूल के छात्र नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक समाजसेवी लक्ष्मी खत्री के अलावे मीडिया के साथी भी शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह लोग साइकिल सवारों पर फूल बरसा रहे थे। कहीं नींबू पानी तो कहीं जूस की व्यवस्था थी।
परंतु जैसे ही यह साइकिल रैली बाल्मीकि नगर बराज पर पहुंची तो उपस्थित डॉक्टर कमांडेंट ममता अग्रवाल ने जवानों की सहायता से एसडीएम, एसपी एवं कमांडेंट को पुष्प माला पहनाकर और पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत की। साइकिल सवारों को गुलाब के पुष्प दे करके उनका स्वागत हुआ।
तत्पश्चात स्थानीय कैंप में बच्चों को बिठाकर सभी पदाधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कई प्रश्न भी पूछे। इस क्रम में एडीजे बगहा अविनाश कुमार पाण्डेय की अग्रणी भूमिका रही। उन्होंने अपने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया।