- अब ब्लड प्रोसेसिंग चार्य के दर में एक सौ रुपए की हुई बढ़ोतरी, रात्रि सेवाओं में भी बदलाव
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। भारतीय रेड क्रास सोसायटी ,पूर्वी चंपारण की प्रबंधकार्यकारिणी समिति की बैठक चेयरमैन ई विभूति नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पिछले बैठक की संपुष्टि के बाद नये प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम राज्य कार्यकारिणी के लिए प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ.अजय कुमार को राज्य प्रतिनिधि के रूप में चयन किया गया। इसके बाद रेडक्रास के खाली पड़े जमीन पर तथा मुख्य भवन के दोनों तरफ के जर्जर भवन को तोड़कर वहां नये बहुमंजिला इमारत के निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ।
जल्द ही आर्किटेक्ट की नियुक्ति की जाएगी तथा नक्शा बनवाकर निर्माण कार्य किया जाएगा। बिजली बिल में कटौती के लिए सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। ब्लड बैंक के सर्विस चार्ज में परिवर्तन किया गया अब 700 रुपए के जगह पर 800/- रुपए सर्विस चार्ज का निर्धारण किया। ऐसा सामानों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए जरुरी था। वहीं रात्रिकालीन सेवा में भी कुछ बदलाव किए गए है।
रात्रिकाल में केवल आपातकालीन सेवा ही उपलब्ध होगी। अगर डाक्टर द्वारा ऐसा समझा जाता है कि किसी केस में रात को ब्लड ट्रांस्फ्युजन जरुरी है तो वे सीधे अध्यक्ष को या डॉ. चन्द्र सुभाष या डॉ. ओम प्रकाश को फोन पर संपर्क कर सकते हैं। सामान्य परिस्थिति में रात्रि में ब्लड देना फिलहाल बंद रहेगा। डॉ.अजय कुमार ने 240 लीटर का एक फ्रिज डोनेट करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
हर महीने यूरो, नेफ्रो, कैंसर डिटेक्शन इत्यादि के लिए पारस हास्पिटल, पटना के सौजन्य से टीम आएगी और मुफ्त इलाज करेगी। शहर के सीनियर डाक्टरों को भी महीना में एक दिन सेवा देने के लिए कहा जाएगा। ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर लगाने पर भी बात हुयी और माननीय सांसद राधामोहन सिंह से फंड लेने पर सहमति बनी जिसके लिए उन्होंने वादा भी किया है।