नालंदा : शराब के अड्डे पर पुलिस की रेड, 50 लीटर चुलाई व 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद, कई सामान बरामद मकान और दालान सील

नालंदा बिहार

बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय। शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में दीपनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद कर रहे थे।इस छापेमारी में थाना क्षेत्र के चकदिलावर गांव निवासी लक्ष्मण केवट के पुत्र इंदल केवट के दालान से 40 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया।

जबकि 200 लीटर अर्ध निर्मित शराब के अलावे गुड़ का छोवा, एक भट्टी, शराब बनाने के बर्तन, गैस चूल्हा सिलेंडर सहित शराब से संबंधित कई उपकरण जप्त किए गए। इसी तरह चकदिलावर गांव से ही 5 लीटर देसी शराब के साथ प्रदीप केवट को गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के फतेहअली मुसहरी से बालमुकुंद नामक व्यक्ति के घर के पास से 4 लीटर देसी शराब बरामद किया गया इस संबंध में बालमुकुंद मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का अभियान निरंतर चलता रहेगा इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है थाना क्षेत्र के वैसे इलाके जहां पूर्व में अवैध शराब का कारोबार किया जाता था उन स्थानों की एक सूची तैयार की गई है।

वैसे लोगों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है जो पूर्व में शराब के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। इसके लिए थाना स्तर से खुफिया विंग को लगाया गया है। दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने आम लोगों से भी अपील की है कि शराब के संबंध में किसी तरह की कोई सूचना हो तो दीपनगर थाने के सरकारी मोबाइल नंबर 94 318 2191 पर जानकारी दे सकते हैं। संबंधित व्यक्तियों का नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा।