कानपुर, बीपी डेस्क। CISCE ने आईसीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम रविवार, 17 जुलाई को जारी कर दिया है। इसी क्रम में कानपुर के खलासी लाइन स्थित शीलिंग हाउस स्कूल की 10वीं की छात्रा अनिका गुप्ता ने 500 में से 499 अंक हासिल करके देश की टापर होने का गौरव हासिल किया है। वहीं अनिका के साथ ही इस स्थान पर तीन अन्य विद्यार्थी भी रहे, जो लखनऊ, बलरामपुर व पुणे के हैं। इस वर्ष कानपुर, फतेहपुर व उन्नाव जिलों को मिलाकर करीब पांच हजार विद्यार्थियों ने आइसीएसई परीक्षा दी थी।
शीलिंग हाउस स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता मेहरोत्रा ने बताया कि छात्रा अनिका के देश भर में प्रथम स्थान पाया है। अनिका के 499 अंक आए हैं और सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में 99.80 प्रतिशत अंक रहे। इसी तरह संस्थान के छात्र आदित्य कनोडिया ने भी 99.2 प्रतिशत अंक हासिल करके मेरिट सूची में जगह बनाई है। एक और छात्रा आयुषि ने भी 99 प्रतिशत अंक पाए। 10वीं में 80 फीसद बच्चों के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए और स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा है।
रतनलाल नगर स्थित चिंटल्स स्कूल की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में नाम रोशन किया। इसी स्कूल की छात्रा वैष्णवी सिंह ने 98.8 प्रतिशत, प्रतिष्ठा व चेतन सचान ने संयुक्त रूप से 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट के तीन विद्यार्थियों रोशान अहमद अंसारी, अस्मित सिंह व हिमांशु कुमार सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक पाए। स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा।
रिजल्ट घोषित होने की जानकारी के बाद स्कूलों में शिक्षकों का पहुंचना शुरू हो गया था। देर शाम परिणाम जारी होते ही सफल छात्र छात्राएं भी स्कूलों में पहुंचने लगे और जश्न का माहौल बन गया। शीलिंग हाउस स्कूल में भी शिक्षकों ने टॉपरों को शुभकामनाएं दीं।
वहीं डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर भी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं पहुंचे तो टीचरों ने उनका मुंह मीठा कराया। वहीं परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही घरों पर भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने वाले रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिचितों का तांता लग गया।