पटना पहुंचे राकेश टिकैत, बिहार के किसानों से एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। किसान नेता राकेश सिंह टिकैत आज पटना पहुंचे। यहाँ पहुंच कर उन्होंने कहा है कि बिहार में किसानों की स्थिति काफी ख़राब है। यहां सूखे की समस्या से राज्य के ज्यादातर हिस्से में किसान परेशान हैं। साथ उन्होंने कहा कि वह बिहार में किसानों की आवाज बुलंद करेंगे और जरूरत पड़ी तो सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।

बिहार के लोग पूरे देश दुनिया में मजदूरी का ही काम करें। अपने ही राज्य में अगर फसल का सही भाव मिले और रोजगार के साधन उपलब्ध हो तो किसी को दूसरे राज्य में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, इसकी लड़ाई बिहार के लोगों को अब शुरू करनी होगी। बिहार के किसानों को एकजुट करने के लिए जितने भी छोटे बड़े संगठन हैं सभी से मुलाकात करेंगे और अक्टूबर महीने से वे अपने इस अभियान की शुरुआत करेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में बिहार के लोगों का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने बिहार के किसानों से एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की। सरकार किसी की भी हो अगर आंदोलन नहीं होगा तो किसानों को भाव नहीं देंगी। बिहार में बाढ़ और सूखे की समस्या बहुत है। ऐसे में वे किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानेंगे और उसके संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे।