कानपुर, बीपी डेस्क। मंकीपॉक्स को लेकर पूरे देश में केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। केरल में मंकीपॉक्स का देश का पहला मरीज मिला है। वहीं केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली से आने वाले लोगों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों को विशेष तौर पर कहा गया है कि अगर मंकीपॉक्स के लक्षण वाला कोई भी मरीज आता है तो तत्काल उसकी सूचना सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने भी अपील कर मंकीपॉक्स के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूचना देने के लिए शहरवासियों से कहा है।
इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग से हमकों जानकारी मिली, हम लोगों ने मंकीपॉक्स के लिए एक विशेष 15 बेड का वार्ड तैयार कर दिया है। यह बेड कोविड-19 वार्ड को कन्वर्ट करके बनाया गया है। इसमें अलग से 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है।
डॉ संजय काला ने बताया कि जिस तरह से मंकीपॉक्स के लक्षण हैं, उसे देखते हुए हम लोगों ने सीएमओ को पत्र लिखकर किट्स की मांग की है। जैसे ही हम लोगों को मंकीपॉक्स वायरस की जांच करने की किट मिल जाती है, हम लोग अपने माइक्रोबायोलॉजी लैब में इसकी जांच शुरू कर देंगे।
रैंडम जांच का अभियान शुरू करने का फैसला
मंकीपॉक्स के बारे में जब CMO डॉ. आलोक रंजन से बात की तो उन्होंने बताया कि कानपुर में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है। कानपुर में बाहर से लोगों का आना जाना रहता है इसे देखते हुए सतर्कता के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा कानपुर शहर में केरल के अलग-अलग शहरों से कई लोगों के आने की सूचना मिली है। इसकी जानकारी की जा रही है। हम लोगों ने कोरोना के साथ-साथ हवाई अड्डे पर रैंडम जांचों का अभियान भी शुरू करने का फैसला किया है।
केरल में पाया गया संक्रमित
केरल में जिस व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है। वह मिडिल ईस्ट देश से लौटा था। नगर में भी इन देशों में काम करने वाले और व्यापारियों का एक विशेष वर्ग है जिनका वहां के देशों में आना जाना लगा रहता है। इसके साथ ही अब हैलट, उर्सला और कांशीराम अस्पताल के साथ-साथ के केपीएम के प्रबंधक से भी कहा गया है कि मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले मरीजों की सूचना जल्द से जल्द दें। साथ ही शहर की समितियों को भी अलर्ट के तौर पर रखा गया है। ग्रामीण इलाकों और मोहल्लों में विदेश और खास तौर से केरल और महाराष्ट्र आने वाले लोगों की जानकारी मुहैया कराने के लिए कहा गया है।