उच्च अधिकारियों से सांठगांठ जुटे भू- माफिया।
शाहजहांपुर, बीपी प्रतिनिधि। शाहजहांपुर की तहसील पुवायां के त्रिलोकपुर गांव मे स्कूल के नाम पर आवंटित जमीन खसरा संख्या 262 दर्ज है। जिसका क्षेत्रफल 0. 6230 है। जिसको पड़ोस के गांव पनवाड़ी निवासी संजय बाजपेई और रामप्रताप बाजपेयी दबंगई के दम पर के दम पर ग्रामीणों की मानें तो 50 वर्षों से स्कूल की आवंटित जमीन पर अवैध कब्जा कर उसमें फसल उपजा रहे हैं। कई बार लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन करीबी तहसील में कर्मचारी होने के कारण परिणाम विफल रहा और भूमाफिया राजस्व विभाग पर भारी पड़ गए और अभी तक कब्जा किए हुए हैं।
मौजूदा समय में दबंगों ने प्राइमरी स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा कर गन्ने की फसल तैयार की है। अब बात करें शासन के सख्त नियमों की तो इन माफियाओं पर योगी आदित्यनाथ का कोई भय नही है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भू माफिया जिले के बड़े नेता की शरण में पहुंचे नेता जल्द ही भू माफियाओं को एक मंत्री से मिलाकर पूरे मामले को रफा-दफा करने का पूरा प्रयास करेगा अब देखना यह है कि बुलडोजर बाबा का इन भू माफियाओं पर बुलडोजर चलता है या नहीं।
लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में है भूमाफिया।
प्राइमरी स्कूल की भूमि कब्जा कर लगभग 50 वर्षों से दबंग भूमाफिया फसल जाकर मलाई काट रहे हैं वाया राजस्व विभाग की घोर लापरवाही के चलते लगभग 1 सप्ताह बीतने को है अभी तक भू माफियाओं के खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर भू माफियाओं के लगातार हौसले बुलंद हो रहे हैं वहीं जिलाधिकारी के आदेश का भू माफियाओं एवं संबंधित अधिकारियों पर योगी आदित्यनाथ के सख्त नियमों का कोई फर्क नहीं पड़ता नजर आ रहा है भू माफियाओं और तहसील प्रशासन की सांठगांठ से और भी अवैध कब्जा कर लगातार उसका लाभ ले रहे हैं अब देखना यह है कि बुलडोजर बाबा का बुलडोजर इन भू माफियाओं पर चलता है या नहीं।