पूर्व मंत्री स्व. नरेन्द्र सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

बिहार

स्टेट डेस्क/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई जिला के खैरा प्रखण्ड स्थित पकरी गाँव जाकर पूर्व मंत्री स्व० नरेन्द्र सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० नरेन्द्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व० नरेन्द्र सिंह के पुत्र एवं विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित सिंह तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी ।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व० नरेंद्र सिंह जी से पटना विश्वविद्यालय और जे०पी० मूवमेंट से ही हमारा सम्पर्क था। उनसे आज का नहीं बहुत पुराना सम्पर्क रहा है। उनके पिताजी समाजवादी थे। हम सभी समाजवादी लोगों का सम्मान करते हैं ।

स्व0 नरेन्द्र सिंह जी के साथ हमलोगों की दोस्ती थी। एक साथ काम किया है। अभी जब उनकी तबीयत खराब थी तो उनके पुत्र से बराबर बातचीत होती थी। हमलोगों के बीच अब वे नही रहें, इस बात का बहुत अफ़सोस है। ऐसी कोई उनकी उम्र नहीं थी। वे चले गये, हमलोगों को इसका काफी दुःख है। उन्होंने शुरू से ही लोगों के बीच में जो काम किया है वो सब दिन याद रखा जाएगा। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। खासकर हमारे लिए एक बड़ी क्षति हुई है।

यह भी पढ़े..