बगहा, बीपी प्रतिनिधि। भैरोगंज नड्डा गांव के एक दुकानदार से हलवा खरीद कर खाने से 14 बच्चे बीमार हो गए। जिसके बाद उन सभी बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद बच्चो के परिजन द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया जिसका उपचार चल रहा है।
आपको बता दें कि उन 14 बच्चों में से एक की तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है बाकी के तेरह बच्चो का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है। वही अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर ए. के.तिवारी ने बताया कि सभी तेरह बच्चे सुरक्षित है और खतरे से बाहर है।
आगे आपको बताते कि अस्पताल में आधिकारिक तौर पर बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद सहित बगहा थानाध्यक्ष पूरे पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर इस पूरे मामले के जांच में जुटे हुए है। हलुआ का कुछ सैंपल, कढ़ाई जिसमे हलुआ बना था प्रशासन उसको अपने कब्जे में चुकी है और उसके जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजने के तैयारी में जुटी हुई है।