सेंट्रल डेस्क। भारतीय रेलवे बोर्ड ने खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आइआरसीटीसी) को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब चाय पर 50 रुपये अतिरिक्त वसूलने पर रोक लग गई है।
कई ट्रेनों में टिकट बुकिंग के समय किराये के साथ कैटरिंग शुल्क भी देना होता था। खाने की गुणवत्ता को लेकर कई यात्री कैटरिंग सेवा चुनने की अनिवार्यता पर प्रश्न उठाते थे, जिसके बाद वर्ष 2017 में इसे वैकल्पिक बना दिया गया। इस सेवा के शुरू होने पर भी यात्रियों को कैटरिंग सेवा चुनने का विकल्प मिल रहा है, लेकिन कैटरिंग सेवा का विकल्प नहीं चुनने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान चाय खरीदने पर 50 रुपये सेवा शुल्क देना पड़ता है।
उन्हें 20 रुपये की चाय 70 रुपये की पड़ती है। इसे लेकर अक्सर पैंट्री कार के कर्मचारियों व यात्रियों में विवाद होता था। वही हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने ट्रेन में सेवा शुल्क वसूले जाने को लेकर विरोध जताया था।
यह भी पढ़े..