मोतिहारी, राजन द्विवेदी। लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन का अभियान सुनियोजित तरीके से जारी है। इस क्रम में एक हत्या एवं रंगदारी मामलों के आरोपियों समेत पुलिस ने 37 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में विभिन्न थानों से कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 हत्या, 01 हत्या के प्रयास, 01 रंगदारी, 03 चोरी, 03 एससी/एसटी अधिनियम, एवं 01 पाॅक्सो अधिनियम के कांड के आरोपी शामिल हैं।
एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मुख्य गिरफ्तारियों में घोड़ासहन थाना से मालती देवी को हत्या मामले में, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढेकहा लक्ष्मण टोला निवासी भूषण कुमार उर्फ संजीव कुमार को हत्या के प्रयास मामले में, छतौनी थाना क्षेत्र के सिघोरवा गांव से आशुतोष कुमार को रंगदारी मामले में, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जलहां भोगिया टोला से नीरज सहनी व कन्हैया पासवान को, एस.टी./एस.सी. थाना से छबीला भगत, हरसिद्धि थाना से संदीप कुमार को पाॅक्सो अधिनियम एवं छतौनी थाना से अमन कुमार पिता लाल बिहारी प्रसाद ग्राम बङा बरियारपुर, विकी कुमार पिता मिंटु साह ग्राम मठिया दोनों थाना छतौनी 01 मोबाइल के साथ तथा केसरिया थाना से मनोज यादव उर्फ विनोद यादव पिता झाना यादव ग्राम तरैया थाना पहाड़पुर को 02 हजार रुपए के साथ चोरी के कांड में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 13 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त भी शामिल हैं।
- एंटी लीकर टास्क फोर्स ने की छापेमारी
शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा बंजरिया, जय बजरंग ओ.पी., पताही, झरोखर, हरसिद्धि एवं छौङादानो थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया है। छापेमारी के उपरांत 491.04 लीटर विदेशी शराब, 322 लीटर देशी शराब, 03 मोटरसाइकिल,01 साईकिल, 02 गैस सिलेंडर, 02 चापाकल, 02 कार बरामद किया गया है। साथ ही 05 भट्ठी ध्वस्त किए गए हैं। जबकि 14000 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब/पाश को विनष्ट किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत कुल 15 कांड दर्ज किये गए हैं। - वाहन चालकों को किया जुर्माना
परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 18,000/- रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है।
बता दें कि विगत दिवस जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में कुल 18 वारंटों का तामिला करते हुए 08 वारंटियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण, कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है।