बगहा/बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण के बगहा एक प्रखंड स्थित लगूनहा चौतरवा पंचायत स्थित रा. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लगुनहा अनु.जाती अतिरिक्त परिसर में गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना, बिहार सताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, पारिवारिक लाभ समेत विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं की लाभ दिलाने के लिए विकास शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रखंड तथा पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी व कर्मी इस शिविर में मौजूद रहे। इस दौरान पंचायत की मुखिया शैल देवी तथा मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने सयुक्त रूप से बताया की इस शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग सभी प्रकार की पेंशन से वंचित लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए पूरे पंचायत में प्रचार प्रसार किया गया था। उन्होंने बताया की इस शिविर में आठ काउंटर लगाया गया था।
जिसमे तीन बजे तक इंदिरा गांधी रा.विधवा पेंशन योजना की 2, बिहार राज्य निशक्तता पेंशन की 2, मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना की 19, मुख्यमंत्री विवाह कन्या योजना की 01, भौतिक सत्यापन 04, पेंशन त्रुटि सुधार हेतु 5, कबीर अंत्येष्ठि अनुदान योजना 04, विकलांगता प्रमाण पत्र 16, आय प्रमाण पत्र 3, पेंशन स्थित जांच हेतु पहुंचे लाभुक 205 बताया गया है। उन्होंने बताया की इस शिविर में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों के अलावा प्रखंड तथा पंचायत स्तर के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े..