जल जीवन हरियाली को धरातल पर उतारे पीआरएस : पीओ

बिहार

बैठक में पौधारोपण पर दिया गया जोर

नौतन/उज्जवल भारद्वाज। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली को धरातल पर उतारने में पीआरएस और पंचायत प्रतिनिधियों को सक्रिय रूप से काम करना होगा। सावन की पहली बारिश शुरू हो गई है। अब पौधारोपण पर बिशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यह बातें गुरूवार को मनरेगा भवन में सभी पंचायत के पीआरएस के साथ बैठक को संबोधित करते हुए पीओ कुमार चंन्द्रशेखर ने कहीं।

बैठक में पंचायत वार संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। पीओ कुमार चंन्द्रशेखर ने कहा कि पौधारोपण में पंद्रह प्रतिशत दिव्यांग को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसको हरहाल में पुरा करना है। इस कार्य में कोताही बरतने वाले पीआरएस को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वनपोषको और मजदूरों को आधार और फोटो लींक करना अनिवार्य है।

बैठक में पीओ ने पीआरएस को निर्देश दिया कि पीएम आवास लाभुको के खाते में मजदूरी अविलंब भेजने का काम पुरा करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी पीआरएस को सजग होकर काम करना होगा।मौके पर जेई हरेन्द्र सिह, पीटीए मनीष कुमार, पीआरएस, चंन्द्रशेखर झा, सोनेलाल, तापस कुमार, गोविन्द श्रीवास्तव, संदीप कुमार, रोहित कुमार, सुबोध कुमार ओझा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े..