कानपुर : चुन्नीगंज में बनेगा सेंट्रल एक्टिविटी हब, कमल के फूल के जैसा होगा आकार

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। चुन्नीगंज में कमल के फूल की आकृति की तरह 80 करोड़ रुपए की लागत से कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। 25 परसेंट निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। शुक्रवार को कमिश्नर डा. राज शेखर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

कमिश्नर ने बताया कि फीनिशिंग आइटम्स को खरीदने के लिए अक्टूबर के अन्त तक टेंडर कॉल किए जाएंगे। कन्वेंशन सेंटर में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है। मुख्य भवन की नींव का काम पूर्ण हो चुका है। HBTU द्वारा आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चर ड्राइंग की जांच कराई जा रही है।दिसंबर-2023 तक योजना को पूरा किया जाना है।

भवन में 16000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 12000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 300 के बैठने की क्षमता का सम्मेलन हॉल, 100 लोगों की क्षमता के 3 बैठक हॉल, 6 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे 8000 वर्ग फुट फ़ूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 8 व्यावसायिक दुकानें, व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट की सुविधा होगी।

यह भी पढ़े..