विधायक महेश त्रिवेदी ने दीर्घायु मार्केटिंग संस्थान के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश कानपुर

-आयुर्वेद संपूर्ण स्वस्थ जीवन की सर्वोत्तम पद्धति है -वैद्य सचिन जैन
-शिविर में भारी संख्या में मरीज आए।

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। आयुर्वेद सिर्फ चिकित्सा पद्धति नहीं बल्कि संपूर्ण जीवन जीने एवं स्वस्थ रहने की पद्धति है। तन व मन मस्तिष्क को अगर साधारण दिनचर्या से स्वस्थ रखना है, तो आयुर्वेद के मार्ग पर चलना चाहिए। आयुर्वेद में बहुत बड़ी ताकत है, यही वजह है कि, अमेरिका ब्रिटेन कनाडा सहित यूरोपीय देशों में इसे तेजी से अपनाया जा रहा है। यह उद्गार आज आयोजित चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी बैद्यनाथ झांसी से आए वैद्य सचिन जैन ने व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि सृष्टि के विकास के साथ ही वैदिक युग में आयुर्वेद का उद्भव हुआ।

भारतवर्ष की प्रकृति के अनुरूप इसका विकास हुआ। कृमश: ऐसी स्थितियां बनी कि यह समूचे विश्व में फैल गया वैद्य सचिन जैन ने बताया कि कोरोनावायरस आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ने पूरे विश्व को बहुत ही राहत पहुंचाई यह हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है आज यहां बसंत विहार में दीर्घायु आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

और प्रेरणा देते हुए स्वयं का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया शिविर में नाड़ी विशेषज्ञ वैद्य नरेंद्र कुमार तिवारी वैद्य सचिन जैन आदि वैद्यों ने आए हुए मरीजों का परीक्षण किया एवं दवाएं दी। आयोजक जगनायक प्रधान ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी शिविर आयोजन करने की बात कही। उक्त शिविर में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार पीयूष त्रिपाठी विवेक द्विवेदी अखिलेश मिश्रा एवं सुधीर भारद्वाज, अनुपम दीक्षित एवं और क्षेत्रवासी एवं विभिन्न क्षेत्रों से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आए हुए नागरिक‌।