पिता ने नहीं दिए फिजूल खर्च के लिए रुपए, लाठी-डंडे से बेटे ने पीट-पीटकर पिता की कर दी हत्या

फ़ुलवारी शरीफ बिहार

पिता का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार, परिजनों में मचा कोहराम

फुलवारी शरीफ,बीपी प्रतिनिधि। परसा बाजार थाना के सुईथा गांव में बीती रात एक बेटा ने अपने बाप की पहले लाठी डंडे से जम कर पिटाई किया और फिर बाद में ईंट से सर कुचल मौत के घाट उतार डाला। परिजनों के सहयोग से पुलिस ने हत्यारे बेटा को गिरफ्तार कर लिया है। वही सूचना मिलने पर पहुंची परसा बाजार थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गए और परिवार वालों के साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी जुटाने में जुटी रही। उधर इस घटना के बाद मृतक की पत्नी का हाल बेहाल था वह रो रो कर बार बार यही रट लगाए जा रही थी कि हमरा दोहरा दुख हो गईलई, पति भी ना रहलन आ बेटा भी जेल चला गया। वह इस घटना को लेकर पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुईथा निवासी देवेन्द्र सिंह पेशे से किसान हैं उनको दो पूत्र सागर कुमार 22 और साहिल कुमार 10 वर्ष हैं। उन्होंने सागर को पढ़ाने का बहुत प्रयास किया मगर वह पढ़ाई नहीं किया। वह इधर उधर भटता रहता और घर को पैसा खर्च करता रहता था। इस बात को लेकर देवेन्द्र सिंह उससे नाराज रहते थे। कुछ दिनों पूर्व सागर ने पिता से मोटी रकम की मांग की थी। जिससे देने से पिता ने इंकार कर दिया था। इस बात को लेकर बाप बेटा के बीच तनाव बना हुआ था। बीती रात बाप बेटा में पैसा को लेकर विवाद पैदा हो गया।

इस विवाद में बेटा सागर ने अपने पिता की पिटाई करने लगा। सागर ने घर में रखा डंडा उठा कर बाप पर दनादन चलाने लगा। उस समय घर में उसकी मां और छोटा भाई साहिल था। मार पीट होता देख छोटा बेटा साहिल पिता को बचाने के लिए चाचा को बुलाने दौड़ा वहीं मां इससे पहले कुछ कर पाती उधर बेटा ने घर के आंगन में रखे ईंट से बाप को पटक कर उसका सर कुचल डाला। बाप की मौत अधिक रक्त बह जाने के कारण मौके पर ही हो गई । वहीं अपने भाई को बचाने आये मंटू कुमार ने देखा कि भतीजा सागर ने अपने बाप को मार डाला तब वह शोर मचाने लगे।

उनके आवाज पर पुरा गांव जुट गया और सागर को पकड़ कर पुलिस काे इस बात की जानकारी दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष माशुक अली पहुंचे और हत्यारे बेटा सागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके वारदात से हत्या में प्रयोग खून सना ईंट व डंडा को भी जब्त किया है। इस घटना के बाद देवेन्द्र सिंह की पत्नी पूरी तरह बदहवास हो गई। वह अपने पति के शव को लपट कर रो रही थी। वह पूरे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। वहीं वारदात की खबर पा कर गांव वाले कह रहे थे कि देवेन्द्र सिंह जिस बेटा को अधिक मानते थे उसने ही पिता को मार डाला इसकी कल्पना किसी को नहीं थी।