स्टेट डेस्क/ पटना। पटना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु फेज वन की ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक होगी, 13 परीक्षा सेंटर बनाए गये हैं। अग्निपथ योजना के तहत वायु सेना के 3500 पदों पर भर्ती होगी।
अग्निपथ योजना के तहत सेना में होने वाली भर्ती के लिए बिहार में कुल 26 सेंटर बनाये गये हैं. सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र पटना में हैं। पटना के बेऊर, खगौल, दानापुर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग जैसे इलाकों में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं। परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम 5:45 बजे तक किया गया है।
बता दे पहली बार अग्निपथ योजना के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से अग्निपथ योजना के तहत वायु सेना के 3500 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा में सभी सवाल 12वीं स्तर के होंगे। पहला सेट विज्ञान सेट (भौतिकी, रसायन व गणित) का है, जो 60 मिनट का होगा, दूसरा अंग्रेजी का है, जो 45 मिनट का होगा. तीसरे सेट में रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस की परीक्षा 85 मिनट की होगी।