एसीपी त्रिपुरारी पांडेय का ट्रांसफर, पुलिस कमिश्नर की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, कानपुर हिंसा की जांच में लगे गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय का ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर की शिकायत के बाद उनके ऊपर कार्रवाई की गई है। एसीपी की कार्यशैली से पुलिस कमिश्नर लंबे समय से नाराज थे। कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा को लेकर मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी। एसीपी त्रिपुरारी पांडेय को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार एसीपी त्रिपुरारी पांडेय पर आरोपियों को पकड़ने-छोड़ने जैसे समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। इतना ही नहीं उन पर हिंसा की जांच से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं भी लीक करने का आरोप था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने हिंसा की जांच कर रही एसआईटी को भंग कर नई एसआईटी का गठन किया था।

सूत्रों के अनुसार पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा की रिपोर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश पर उनका तबादला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) जालौन कर दिया गया है। एसीपी त्रिपुरारी पांडेय कानपुर से रिलीव होने के बाद जालौन में ज्वाइन भी कर लिया। हांलाकि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि एसीपी का रूटीन ट्रांसफर हुआ है।