कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। दिल्ली में मंकी पॉक्स का रोगी मिलने से कानपुर में संक्रमण पहुंचने का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी और प्राइवेट सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया है। इसके मद्देनजर 10 बेड हैलट में स्थित मैटरनिटी विंग में आरक्षित कर दिए गए हैं।
निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है कि अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले हर शख्स के संबंध में जानकारी रखें। अगर किसी में लक्षण मिलते हैं तो तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचित करें। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि शासन ने अभी तक एडवाइजरी जारी नहीं की है।
मंकी पॉक्स की जांच की सुविधा अभी शहर में नहीं है। अगर कोई संदिग्ध संक्रमित मिलता है तो उसका सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा। सीएमओ डॉ. रंजन ने बताया कि यह रोग संपर्क में आने से फैलता है। उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि चिकन पॉक्स जैसी मंकी पॉक्स भी वायरल बीमारी है। इसका इलाज उपलब्ध है।
लक्षण
- तेज बुखार
- मांसपेशियों में दर्द, जकड़न, कमजोरी महसूस होती है
- लिम्फ नोड्स (लसीका ग्रंथियों) में सूजन आने लगती है
- संक्रमण के पांच दिनों के अंदर चेचक जैसे निशान आ जाते हैं
- रोगी को ठंड लगती है
बचाव
- संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखें
- संक्रमित के संपर्क में आने पर हाथ अच्छी तरह साबुन से धोएं
- संक्रमित की इस्तेमाल की हुई सामग्री को न छुएं
- मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधान का पालन करें