किसानों की फसल के लिए नहरों में नियमित जलापूर्ति की विधायक ने डीएम को लिखा पत्र

बिहार बेतिया

जलसंसाधन विभाग के भ्रष्ट पदाधिकारियों व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
भाजपा समर्थित संवेदक ने पुल निर्माण में विलंब से लाखों किसानों के खेती बर्बाद: वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सिकटा, मैनाटाड़, रक्सौल, आदापुर प्रखंडों में त्रिवेणी नहर और दूसरी शाखा नहर में सिंचाई को जलापूर्ति नहीं होने और त्रिवेणी नहर की 182 आरडी से 472 आरडी तक सफाई व मरम्मत कार्य में हुई अनियमितता के विरुद्ध जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है। सिकटा विधायक ने पत्र में लिखा है कि उपर्युक्त मामला जलसंसाधन विभाग के पदाधिकारियों और गैरजिम्मेदार भ्रष्ट पदाधिकारियों के विरुद्ध है।

विधायक ने विधायक ने कहा है कि सुखे की मौसम में त्रिवेणी नहर के मुख्य शाखा में ही पानी नहीं है, जबकि हाल ही में 182 आरडी से 472 आरडी तक सफाई और मरम्मत का कार्य हुआ है। अर्थात उपर्युक्त कार्य केवल फाइलों में संपन्न हुआ है। त्रिवेणी शाखा के कार्यपालक अभियंता के अनुनुसार वाल्मीकिनगर बराज से उचित मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। वहां के अधीक्षण अभियंता के अनुसार सेरहवा-भुस्की में 218 आरडी पर नहर पर पुल बनने के कारण पानी आपूर्ति बाधित है। जबकि सर्वविदित है कि 15 जून 2022 के बाद कार्य नही करना है।

जिससे पानी कि आपूर्ति अवरुद्ध न हो, लेकिन भाजपा से जुड़े ठेकेदार होने के कारण पुल को अभीतक बनाया जा रहा है, जिससे लाखो किसानो की खेती नष्ट हो रही है। इसके साथ ही नहर की सफाई और मरम्मती कार्य को भी 15 जून के बाद भी मशीन से कराया गया, जबकि उसके बहुत छोटे अंश को मशीन से कराना था और 26 दिनो तक 1750 मजदुरों को प्रतिदिन काम देना है।

अलबत्ता ऐसा नहीं किया जा रहा है। दोनो कार्य जलसंसाधन विभाग के पदाधिकारियो के गैर जिम्मेदाराना और भ्रष्ट आचरण से जुड़ा हुआ है। भाकपा माले विधायक श्री गुप्ता ने संपूर्ण मामले की जांच पड़ताल कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई और नहर में पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने, 182 आरडी के बाद भी पानी की नियमित आपूर्ति करने की मांग किया है।