पटना, बीपी डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। कल उन्होंने अपनी कोरोना जॉच करायी, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
मुख्यमंत्री अभी होम आईसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में सम्पर्क में आये लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।