टीपी वर्मा कॉलेज के विकास को सभी संभव प्रयास: रश्मि वर्मा
टीपी वर्मा कॉलेज विशेषकर लड़कियों की शिक्षा में क्षेत्रीय मिसाल: पद्मश्री भागीरथी देवी
टीपी वर्मा कॉलेज का 51वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न
बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित टी.पी.वर्मा. कॉलेज का 51वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम संस्थापक तारकेश्वर प्रसाद वर्मा उर्फ राटा बाबू एवं उनके कनिष्ठ पुत्र आलोक वर्मा उर्फ ओम बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिसमें विधायक रश्मि वर्मा, विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी, प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी कांत रॉय, वर्सर डॉ. दुर्बादल भट्टाचार्य व अन्य अतिथि शामिल हुए। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कॉलेज की 51वीं स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागतगान से रानी कुमारी, महजबी प्रवीण, अनु कुमारी, संध्या कुमारी, सुष्मिता कुमारी, गुनगुन वर्मा व तृप्ति वर्मा ने किया।
अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी कांत रॉय व मंच संचालन की जिम्मेदारी सहायक प्राध्यापक अतुल कुमार एवं ई.चुन्नू तिवारी ने संभाली। गणेश वंदना दीपशिखा राय, एक्टिवीटी जोन की प्रस्तुति शिव तांडव, गुनगुन वर्मा ने सत्यम शिवम सुन्दरम प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया। बीएड संकाय के सत्यम कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद नाग ने विचार व्यक्त किया। बी.एड संकाय ने शिक्षा पर नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें अनु कुमारी, सत्यम कुमार, महजबी प्रवीण, ब्रजकिशोर प्रसाद नाग, रानी कुमारी, सुष्मिता कुमारी व संध्या कुमारी शामिल हुईं। भारतीय रेल पर जननायक एक्सप्रेस मे सफर पर हास्य नाटक पर अखिल स्नेह श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। जिसे दर्शकों ने सराहा एवं करतल ध्वनि से सभागार गूंज उठा।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के गरिमामय इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि टीपी वर्मा कॉलेज की गरिमा को बुलंदी पर पहुंचाना है। विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए सभी संभव प्रयास करती रहेंगी। विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने भोजपुरी में विचार व्यक्त किया और कहा कि यह कॉलेज विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल है। विगत वर्ष के सभी संकायों टॉपर (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कृत किया गया) बी.एड संकाय में प्रदीप्ति वर्मा, घोष नबोनिता एवं नूतन कुमारी, एन.एस.एस में अभिनव कुमार, बेबी कुमारी एवं प्रदीप्ति वर्मा, इंटर (विज्ञान संकाय) में अक्षरा कुमारी, अरबाज आलम एवं शाहबाज अख्तर, इंटर (कला संकाय) में निर्जला कुमारी, निधि कुमारी एवं इस्लाम अंसारी, बी.बी.ए संकाय में उन्नति गर्ग, अपूर्वा गर्ग, बी.सी.ए संकाय में मनीष कुमार,
इरसाद अली एवं हिमांशु कुमार को प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी कांत रॉय मुख्य अतिथि विधायक रश्मि वर्मा ने सम्मानित किया। महिला फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी पल्लवी वर्मा, आशु कुमारी, मोनी कुमारी, लक्की कुमारी, निशा कुमारी, पलक कुमारी समेत कुल डेढ़ दर्जन अठारह खिलाड़ी एवं पुरुष फुटबॉल में राजा उराँव, सचीन उराँव, गुड्डू उरांव, धनराज महतो, बीरेंद्र कुमार, अभय कुमार समेत चौदह खिलाडी पुरस्कृत किए गए। उपर्युक्त कार्यक्रम में डॉ. दुर्बादल भट्टाचार्य, डॉ. चंद्रभूषण बैठा, डॉ.दशरथ राम, डॉ. लल्टू कुमार, डॉ. मंदीप राय, डॉ समरजीत सिंह, डॉ. अपर्णा ओझा, खेलकूद निदेशक सुनील वर्मा, प्रशाखा पदाधिकारी भूषण तिवारी,
लेखा पदाधिकारी राजीव रंजन, आनंद वर्मा, मनोज दूबे , राजेश्वर पाठक, नेसार अहमद, अभय तिवारी, प्रो. आलोक रंजन, संयोजक डॉ कुमार अबिनेश, डॉ. राजमणि कुमार, प्रो.अशोक कुमार, डॉ. शिप्रा शुक्ला, प्रो. गजाला अनीस, प्रो. दिव्या वर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, रानी वर्मा, सुजीत कुमार उर्फ़ पिटू वर्मा, संजय चौधरी, सत्येंद्र गुप्ता, अनूप तिवारी, सुभाष ठाकुर, जितेंद्र कुमार, अजय श्रीवास्तव, अजय पांडेय, डॉ. सफल मिश्रा, डॉ. उपेन्द्र तिवारी, अभिषेक तिवारी, वर्मा प्रसाद, अवधकिशोर सिन्हा, गुड्डू अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, उपेंद्र वर्मा, अभिजीत आनंद, पार्षद प्रतिनिधि बब्लू वर्मा, विनय ठाकुर, अंबर यथार्थ, अमन वर्मा और अविनाश कुमार, कुश प्रियदर्शी शामिल रहे।