अब घर बैठे किसी भी तरह के कोई भी इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकते है
जिले में निलामपत्र की स्तिथि देख जल्द निपटाने के दिये आदेश
पूर्णिया, राजेश कुमार झा। पूर्णिया प्रमंडल की जानकारी अब एक क्लिक पर आपको मिलेगी। जी हां… अब पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय डिजिटल हो गया है. इसका नया वेबसाइट का शुभारंभ किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ ने purneadivision.bih.nic.in वेबसाइट जारी किया. अब एक क्लिक पर प्रमंडलीय कार्यालय से संबंधित सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर उपलब्ध होगी.
अब जानकारी के लिए purneadivision.bih.nic.in पर करें क्लिक
आयुक्त ने बताया कि वेबसाइट शुरू होने से आम लोगों को प्रमंडलीय कार्यालय से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना आसान हो गया है. purneadivision.bih.nic.in पर लॉगिंन कर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से संबंधित प्रेषित सभी महत्वपूर्ण पत्र, बैठक की कार्यवाही,आयुक्त के निरीक्षण टिप्पणी, आयुक्त के मासिक यात्रा कार्यक्रम, आयुक्त न्यायालय एवं बिहार लोक शिकायत अपील बाद सुनवाई से संबंधित वादों की सूची (कॉज लिस्ट) क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाओं में बस परमिट, बस के समय सारणी, तथा समय सारणी से संबंधित आपत्तियों, नीलाम पत्र वादों की सूची, प्रमंडल अन्तर्गत जिलों के बस भाड़ा का निर्घारण की सूची, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक की कार्यवाही आदि की जानकारी उपलब्ध करायी गई है.
निलामपत्र वादों की स्तिथि देख कर चिंता जताई और इसे जल्द निपटाने के आदेश दिए. निलामपत्र की स्तिथि को देखते हुए आयुक्त गोरखनाथ ने कहा कि कोई भी कितना ही रसूखदार क्यों न हो,उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ें. कुछ लोग जेल जाएंगे तो बांकी लोग अपने आप सुधर जाएंगे.
आईटी मैनेजर सहित कई कर्मियों ने वेबसाइट निर्माण में निभाई अहम भूमिका…
बता दें कि वेबसाइट निर्माण करने में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सौम्यव्रत सिन्हा, आयुक्त कार्यालय के आईटी मैनेजर श्याम मोहन दूवे का सराहनीय योगदान रहा है। वेबसाइट के शुभारंभ के मौके पर आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी, प्रशाखा पदाधिकारी संजय कुमार व पद्मानंद कुमार समेत सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे.