.जिलापदाधिकारी ने इसे काफी गम्भीरता से लेते हए कहा ये लोक महत्व का विषय है
.तीन दिन के अंदर इसे हर हालत में करना सुनिश्चित करें
पूर्णिया, राजेश कुमार झा। जिलापदाधिकारी पूर्णिया सुहर्ष भगत आरटीपीएस द्वारा ऑनलाइन जन्म मृत्यु की विलंबित घटनाओं का गहन अवलोकन किया गया.अवलोकन के दौरान पाया गया कि प्रखंड अमौर में 65, वैसा में 44,बायसी में 39, बनमनखी में 71, बी०कोठी 170,भवानीपुर में 31, धमदाहा में 10,कसबा में 10,के0 नगर में 28, पूर्णिया पूर्व में 197 आवेदन जन्म मृत्यु के लंबित हैं.
इस प्रकार सभी प्रखंड को मिलाकर कुल 669 आवेदन लंबित पाया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार जन्म/मृत्यु,ग्रामीण जिला पूर्णिया को निर्देशित किया गया है कि यह लोक महत्व का विषय है. लंबित आवेदनों का निष्पादन 3 दिनों के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.