23 वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय में झंडा आरोहण और आई टी आई के विद्यार्थियो को संबोधित किया गया

ट्रेंडिंग मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। सेना भर्ती निर्देशक कर्नल बॉबी जसरोटिया, सेना मेडल की उपस्तिथि में सूबेदार मेजर बलविंदर सिंह ने झंडा फहराया और कारगिल में शाहिद तथा जख्मी हुए सैनिकों के सम्मान में मौन रखा। इस अवसर पर कर्नल बॉबी जसरोटिया, सेना मेडल ने परिसर में उपस्थित सभी पदों के अधिकारियों को कारगिल युद्ध की पूरी घटना सुनाई।

इस अवसर पर कर्नल बॉबी जसरोटिया तथा नायब सूबेदार बि बि बनकर ने आई टी आई मुजफ्फरपुर के लगभग 450 विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा कारगिल विजय दिवस की अहमियत और सेना के शौर्य से अवगत कराया।
सेना भर्ती निर्देशक ने आई टी आई परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना से परिचित कराया और अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी दी और आई टी आई वाले कैंडिडेट्स को मिलने वाले बोनस मार्क्स की जानकारी दी।

कैंडिडेट्स को दलालों से सावधान और सचेत रहने को कहा। इस कार्यक्रम में आई टी आई कॉलेज मुजफ्फरपुर के असिस्टेंट सेक्टरेरी प्रमोद शंकर भी उपस्थित थे।