ईडी द्वारा सोनिया गांधी से 6 घंटे पूछताछ करना केंद्र में बैठी एनडीए सरकार की सोची समक्षी रणनीति : टीएन चौबे

ट्रेंडिंग बिहार

बक्सर/बीपी प्रतिनिधि। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी व राहुल गांधी को अपने दफ्तर में बुलाकर 6-6 घंटे पूछताछ करना केंद्र में बैठी एनडीए सरकार की पूर्वाग्रसीत होकर सोची समक्षी रणनीति है।

इस ईडी के उपर भी कोई जांच एजेंसी सरकार के पास है कि गलत मंसूबे के तहत यह जांच हो रही है। ईडी एनडीए सरकार की पालतू एजेंसी हो गई है। पहले इसके जगह पर सरकार पालतू कुत्ते की तरह सीबीआई का इस्तेमाल करती थी अब वह जिम्मेवारी ईडी को दे दी गई है। सोनिया व राहुल गांधी को विरोधियों द्वारा परेशान करने व छवि खराब करने की नियत सी बना ली गई है।

क्या एनडीए के सभी नेता दूध के धुले हुए हैं उनपर कार्रवाई क्यो नही जो भी भाजपा ज्वाइन कर ले वो गंगा नहा लिया उसके सारे अपराध समाप्त कोई जांच नही। कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर ईडी को घेरने की तैयारी कर चुकी है। वहीं चौबे ने कहा लोकतंत्र खतरे में है देश की जनता महंगाई के बोझ तले दबी हुई है और केंद्र सरकार गलत मंसूबे के तहत जांच पर जांच कराती जा रही है जिसे बर्दाश्त नही की जाएगी। भारत में भी श्रीलंका जैसी हालात उतपन्न हो जाएगी लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगें।

यह भी पढ़े..