चंपारण : चकिया में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 1 लाख 3 हजार की लूट, दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मोतिहारी

मोतिहारी राजन द्विवेदी। जिले के चकिया अनुमंडल मुख्यालय से साहेबगंज पथ में दिनदहाड़े चकिया थाना क्षेत्र के गवंदरा गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े दो अपाची बाइक सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने एक लाख दो हजार आठ सौ रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना बुधवार को दिन के करीब एक बजे की बताई गई है। बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के लिए भागते समय एक राउंड फायरिंग भी की, जो बैंक के मुख्य द्वार के ऊपर वेंटिलेटर के पास लगी।

घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक शिवांसु कुमार ने बताया कि सभी चारो अपराधी हाथ मे पिस्टल लिए हुए था। बैंक में उनके सिवाय कैशियर पुनीत कुमार, बजाज इन्सुरेंस के विकास कुमार व डेली वेजेज कर्मी उदय शंकर तिवारी मौजूद थे। बताया कि सभी अपराधी बैंक में घुस गए और सभी स्टाफ को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद सभी का मोबाइल ले लिया।

जो भी कैश काउंटर पर नगद रुपये था उसे ले लिया। उसके बाद मैनेजर से बैंक का लॉकर खोलने को कहा। विलंब करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से मैनेजर के गर्दन पर प्रहार कर दिया। उसके बाद लॉकर खोलकर रुपये लूट लिया। बैंक से एक लाख दो हजार आठ सौ रुपया लूट कर बदमाश अपाची बाइक से मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज की तरफ फरार हो गया। जाते जाते अपराधी सभी का मोबाइल लेते गए और आगे रास्ते मे फेंक दिया।

ग्रमीणों ने बताया कि अपराधी एक उजला व एक चॉकलेटी कलर की अपाची बाइक से आये थे। घटना से पूर्व अपराधियों ने बैंक से पहले शेरपुर गांव की तरफ कच्ची सड़क में जाकर आज रेकी किया था। लूट की सूचना पर डीएसपी संजय कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सदलबल पहुंच घटना की जानकारी ली व बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सभी अपराधी गमछा से मुंह ढके हुए था।