मोतिहारी/राजन द्विवेदी। रेडक्रास प्रबंध कार्यकारिणी समिति द्वारा ब्लड बैंक सेवा शुल्क में की गई वृद्धि को अमानवीय बताते हुए छह आजीवन सदस्यों ने जिलाधिकारी सह अध्यक्ष को आवेदन देकर अविलंब इस पर रोक लगाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया है कि रेडक्रास पीड़ित मानवता की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहने वाली संस्था है। इसके ब्लड बैंक में आकस्मिक मरीजों के लिए अहर्निस सेवा कम से कम खर्च में देने का प्रावधान है। लेकिन वर्तमान समिति द्वारा ब्लड बैंक सेवा शुल्क सात सौ रुपए से बढ़ाकर आठ सौ रुपए कर दिया गया है।
वहीं रात्रि में सेवा शुल्क एक हजार रुपए कर दिया गया है। साथ हीं ब्लड रिजर्वेशन के लिए प्रतिदिन एक सौ रुपए की दर से प्रति यूनिट शुल्क लागू किया गया है, जो गरीब एवं असहाय मरीजों के लिए न्यायसंगत नहीं है।
साथ हीं रेडक्रास पटना के निर्देश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2011से 2017 तक का अंकेक्षण शीघ्र कराने की मांग की गई है ताकि सच्चाई सामने आ सके। आवेदन देने वालों में अरुण कुमार तिवारी, जयनेन्द्र कुमार, मुकेश रंजन, संत कुमार, अमन आनंद एवं महावीर प्रसाद सिंह शामिल हैं।