नालन्दा : रेलवे लाइन पर 19 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश बरामद, पहचान कर जांच में जुटी पुलिस

नालंदा

— दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने कहा कि हर एंगल से हो रही है तफ्तीश

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: राजगीर- बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी हॉल्ट के समीप क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी नंदू महतो के 18 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार के रूप में की गई है। वर्तमान में मृतक लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर किराए के कमरे में रहता था और मोबाईल फोन की दुकान कंचनपुर में चलाता था। घटना का पता बुधवार की सुबह लगी। जब लोग काम के लिए खेतों की ओर निकलें। जिसके बाद इसकी सूचना बिहारशरीफ रेल जीआरपी एवं स्थानीय दीपनगर थाना पुलिस को दी गई।

शव क्षत-विक्षत था। सिर धड़ से अलग था। परिजन ने बताया कि युवक बिहारशरीफ में रहकर प्रत्येक दिन मोबाइल दुकान खोलने कंचनपुर जाता था। बीती शाम से वह अपने कमरे पर नहीं लौटा था। आज सुबह पुलिस के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का शव रेल पटरी किनारे पड़ा हुआ है।

जिसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की। हालांकि मौत कैसे हुई है इस बारे में सस्पेंस बरकार है। कोई इसे सुसाइड कह रहा है तो कोई कुछ और। इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मो.मुस्ताक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर एक बिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर रखकर जांच की जा रही है। यह सुसाइड है या हत्या इसकी जांच की जा रही है। शव देखने से प्रतीत होता है कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े..