सेंट्रल डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी की विवादित टिप्पणी पर भारी बवाल हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की जा रही है। वही संसद में सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी बहस की खबर आ रही है।
लोकसभा में करीब 12 बजे सदन स्थगित होने के बाद बीजेपी के सांसद सोनिया गांधी इस्तीफा दो का नारा लगा रहे थे. सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थीं, लेकिन नारेबाजी के बीच सोनिया वापस लौटकर रमा देवी के पास गईं और कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है. इसी बीच स्मृति ईरानी ने उनसे कुछ कहा तो सोनिया ने जोर से कहा- Don’t talk to me. इसके बाद स्मृति और सोनिया गांधी के बीच तीखी बहस हुई. ये बहस करीब 2-3 मिनट चली.
खबरों के अनुसार रमा देवी से सोनिया कह रही थीं कि मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है? उसी समय स्मृति ईरानी वहां आईं और कहा- Ma’m, May I help You. स्मृति ने कहा कि आपका नाम मैंने लिया था. तब सोनिया ने जोर से कहा कि Don’t talk to me. मामला गरमाते देख दोनों तरफ के सांसद आ गए. नारेबाजी होने लगी. इस बीच गौरव गोगोई और सुप्रिया सुले ने बीच बचाव किया.