आगरा : कार चोर गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार, लखनऊ और प्रयागराज में भी कर चुके हैं वारदात

आगरा उत्तर प्रदेश
  • सरगना आदित्य कानपुर का रहने वाला, हाईटेक लाक तोड़ने में माहिर

आगरा, बीपी प्रतिनिधि: मेट्रो शहरों से लग्जरी कार चोरी कर अन्य प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल बदमाश कार के हाइटेक लाक को इलेक्ट्रानिक उपकरण की मदद से तोड़ देते थे। कार के फर्जी कागजात तैयार कर उसे बिहार और बंगाल में बेचते थे। सादाबाद के विधायक की स्कार्पियो गाड़ी भी इसी गिरोह ने चोरी की थी। सरगना आदित्य कानपुर के किदवई नगर का रहने वाला है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सरगना आदित्य और उसके साथियों जय प्रकाश पांडेय, मोहम्मद आरिफ, विपिन कुमार और प्रेम कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों से चोरी की मारुति स्विफ्ट कार, 18 फर्जी नंबर प्लेट, चार डिवाइस, 53 इलेक्ट्रानिक चाबी, ग्राइंडर मशीन किट बाक्स, छह मास्टर चाबी समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं। उनसे 14,500 रुपये और छह मोबाइल भी मिले हैं। आरोपितों ने पूछताछ में आगरा, लखनऊ और प्रयागराज में कार चोरी की घटनाएं स्वीकार की हैं। पुलिस के अनुसार, कमला नगर से सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी की स्कार्पियो गाड़ी भी इसी गिरोह ने चोरी की थी, जिसे शराब तस्करों को बेच दिया था। यह गाड़ी बिहार के गोपालगंज जिले के एक थाने में खड़ी है।

बीसीए की पढ़ाई छोड़ बना कार चोरों का सरगना
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया, सरगना आदित्य मूलरूप से मैनपुरी जिले का रहने वाला है। वर्तमान में 365 किदवई नगर, कानपुर में रहता है। आदित्य ने बताया कि वह बीसीए कर रहा था, पढ़ाई बीच में छोड़ दी। तकनीकी जानकारी होने के चलते वह लग्जरी कार चोरी करने लगा। उसके खिलाफ आगरा, लखनऊ व प्रयागराज में नौ मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपित आरिफ निवासी फिरोजाबाद कारों की रेकी करता था। उस पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। जयप्रकाश पांडेय उर्फ छोटू निवासी थाना बर्रा, कानपुर कारों के लाक को दस मिनट में उपकरणों की मदद से तोड़ देता था।

वह इलेक्ट्रानिक चाबी तैयार कर लेता था। उस पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। प्रेम कुमार कुशवाह निवासी बरवां कलां थाना बसंतपुर जिला सीवान, बिहार और विपिन कुमार केसरवानी निवासी हरिसेनगंज थाना मऊ आइमा, प्रयागराज कारों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने में माहिर थे। प्रेम पर सात और विपिन पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।