पटना, बीपी प्रतिनिधि। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर सियासत गरम हैैं। इस बारे में जब जदयू के वरिष्ठ नेता एवं शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर स्वस्थ रहते तो निश्चित रूप से उनकी अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात और बात होती।
यह दुर्भाग्य है कि भाजपा के इन दिग्गजों की यात्रा के समय मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैैं। हमलोग तो लगातार मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैैं। विजय चौधरी ने कहा कि पूर्व में जब भाजपा के बड़े नेता बिहार आए हैैं, तो मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई है। इसलिए मुलाकात को लेकर इधर-उधर की कोई चर्चा बेमानी है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि देश भर से भाजपा के लोग बिहार पहुंच रहे हैैंं। जो लोग बिहार और पटना में हुए विकास की चर्चा सुनते रहे हैैं, वे अब खुद अपनी नजरों से इसे देखेंगे। इसका एहसास करेंगे कि किस तरह का परिवर्तन बिहार में हुआ है।
गठबंधन के सहयोगी दल के कुछ लोग ग्रामीण इलाकों में भी जाएंगे। वहां भी वह यह देखेंगे कि गांवों में किस तरह से सड़क, बिजली व पेयजल उपलब्ध कराने के क्षेत्र में सरकार ने काम किया है। सहयोगी दल के कार्यक्रम में बाहर के राज्यों से लोग आ रहे यह प्रसन्नता की बात है। हम उनका स्वागत करते हैैं।