दरभंगा, बीपी प्रतिनिधि। पूर्व मुखिया मोहम्मद सनाउल्लाह के घर पर पुलिस ने घर तोड़कर की छापेमारी जिससे आक्रोशित पूर्व मुखिया मो. सनाउल्लाह ने प्रेस वार्ता बुलाकर ने कहा कि एपीएम थाना लगातार मुझे दबाने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिन पूर्व एक हत्या हुई थी, जिसमें मुखिया समेत सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर उचित कार्रवाई की मांग किया था। इस संबंध में 26 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों पर कांड दर्ज किया। इसी मामले में रात्रि लगभग 11:30 एपीएम थाना प्रभारी समेत कई पदाधिकारी दल बल के साथ पूर्व मुखिया मोहम्मद सनाउल्लाह की आवास में जबरन घुसी और छानबीन करने लगी। वहीं पूर्व मुखिया मोहम्मद सनाउल्लाह ने कहा कि पुलिस बिना गेट खोले जबरन गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उसके बाद घर के गेट को तोड़ा और लॉकर को खोल कर सामान इधर-उधर किया।
वहीं मुखिया ने कहा कि लॉकर में कई प्रकार की कीमती सामान भी था जिसको लेकर पुलिस चली गई। पूर्व मुखिया ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि पुलिस वाले घर में मुझे पकड़ने नहीं लूटपाट करने आए थे और लूटपाट कर चले गए। एक मामूली केस है सड़क जाम करने के विरुद्ध है और उस केस में घर के गेट को तोड़कर लॉकर को तोड़कर सामान को तितर-बितर किया गया। ऐसा लग रहा है कि किसी बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस आई थी।
सत्य यह है कि पुलिस प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई कर रही है। क्योंकि कुछ दिन पूर्व मुखिया मोहम्मद सनाउल्लाह के पक्ष में ग्रामीणों ने एक आवेदन देकर थाना प्रभारी और एएसआई को निलंबित करने की मांग की इससे आक्रोशित होकर प्रतिशोध की भावना से में कार्रवाई किया और लूटपाट कर सामान को घर से ले गई।
पूर्व मुख्य मांग करते हुए कहा कि ऐसे थाना प्रभारी जो प्रतिशोध की भावना से काम करते हो और दारू माफिया और आपराधिक गतिविधि छवि के लोगों को संरक्षण देते ऐसे थाना अध्यक्ष पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है। यदि करवाई नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन होने की संभावना है।