पढ़ाई के साथ गतिविधियों में भी निपुण होने लगे सिद्धपुर प्राइमरी के दौलत – चांदनी

कानपुर ट्रेंडिंग

निपुण भारत योजना के तह्त बच्चों को दिया जा रहा ज्ञान
-बेसिक विभाग के शिक्षक बच्चों को तरासने में जुटे
-बच्चों को पर्यावरण और कलाकृति से करा रहे रूबरू
-सरकार की निपुण भारत योजना के अन्तर्गत हो रही गतिविधियां

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। सरकार की निपुण भारत योजना के अन्तर्गत बाल वाटिका, कक्षा एक और दो के बच्चों को प्राइमरी के शिक्षकों द्वारा तरह-तरह की गतिविधियां करायी जा रही है। जिसके अन्तर्गत छोटे-छोटे बच्चें प्रकृति, पर्यावरण व कलर की जानकारी खेल-खेल में ले रहे है। जिसका परिणाम यह है कि शिक्षकों की कडी मेहनत रंग ला रही है। छोटे-छोटे बच्चे जो कल तक पेडों से फूल तोडकर खेेलते थे आज वहीं फूल और पत्तियों को संजोय कर तरह-तरह की गतिविधियां के माध्यम से आकृति व रंगोली बना रहे है।

ऐसी ही एक सुंदर आकृति व रंगोली विधनू ब्लाक के सिद्वपुर प्राइमरी स्कूल के चार साल के छोटे बच्चे दौलत, चांदनी, अनान्या, मंजू और नंदनी ने एक साथ बनायी। सभी बच्चों ने हरी पत्तियां और फूलों को इस्तेमाल कर कक्षा में सूंदर-सुंदर रंगोली तैयार कर दी। इतना हीं नहीं सभी छोटे बच्चों ने शिक्षिका द्वारा यह भी समझ की गयी फूल और हरी पत्तियां को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना हीं नही बच्चों ने स्कूल बोर्ड पर कलरफुल कागज पर बिल्ली का चित्र पर उकेरा। अपनी कलाकृति से उत्साहित बच्चों में एक नया उत्साह आ गया।

सभी अपने-अपने कलर पेपर में कोई न कोई आकृति देने के लिए प्रयासरत थे। स्कूल हेड टीचर ने बताया कि सरकार के निपुण भारत योजना के अन्तर्गत इस तरह की गतिविधियां स्कूल में करायी जा रही है। इन गतिविधियां के माध्यम से बच्चे उत्साहित होकर पढते है और खेल-खेल में बेसिक सभी चीजों को जो शिक्षक द्वारा बतायी जाती है उके दिमाग में रखते है। इतना हीं नहीं आज सभी छोटे बच्चे गतिविधियां के माध्यम से काफी छोटी-छोटी जानकारियों से परिपूर्ण हो रहे है।

यह भी पढ़े…