-बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
नौतन, उज्जवल भारद्वाज। अपनी मांगों को लेकर सरपंच संघ आन्दोलन करने की पुरी तैयारी में है। आगामी पांच अगस्त को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर प्रखंड कृषि सभागार भवन में सोमवार को एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष दीपक तिवारी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि सरकार से उनकी लड़ाई अपनी ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर है।
सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो संघ आन्दोलन और तेज करेगा। संघ संरक्षक संजय यादव ने कहा की अपनी मांगों को मनाने के लिए सभी सरपंच, उपसरपंच व पंचों को अपनी चट्टानी एकता का परिचय देना होगा। आन्दोलन को लेकर बनी रणनीति में अपनी ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर विशेष चर्चा हुई। मांगों में सभी सरपंचों को मजिस्ट्रेट की दर्जा देने तथा सांसद, विधायक की तरह वेतन व भता देने की बात बताई गई।
वहीं पंचायतों में नोटिस तामिला के लिए चौकीदार को रखने सहित आदि मांगों पर चर्चा हुई। आगामी प्रदर्शन व धरना को सफल बनाने के लिए सभी जिला के सरपंचों का आह्वान किया गया। बैठक में सरपंच पुनम देवी, शुशीला देवी, सुगान्धी देवी, सोनी खातुन मंगल सहनी, सुनैना देवी, जीवनारायण सिंह, सुदामा प्रसाद आदि मौजूद रहे।