पटना, बीपी डेस्क। राजधानी पटना के गर्दनीबाग में एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रारंभिक शिक्षक संघ अब अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतर आई हैं। वहीं आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षकों की प्राथमिक बहाली को लेकर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
अभ्यर्थियों ने कहा कि हमनें पात्रता परीक्षा पास की। इसके लिए जो भी डिग्री चाहिए थी, हमनें सब प्राप्त कर ली। इसके बावजूद भी हमें लगातार सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री तक ने हमसे कई बार अनुरोध किया है कि आपलोग अपना आंदोलन खत्म करें।
हमें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि कुछ दिन आंदोलन रोक लें, आपलोगों की जल्द से जल्द बहाली कर ली जाएगी। लेकिन, अब हम ये पीड़ा नहीं सह सकते। 27 जुलाई को हमें ये भी कहा गया था कि कुछ दिन आंदोलन न करें, जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों का गुस्सा चरम पर था।
उन्होंने कहा कि हमनें तो ये दिखा दिया कि हम शिक्षक बनने योग्य हैं। हमनें बीएड डीएलएड भी पास कर लिया, लेकिन हमारी बहाली अब तक नहीं हो सकी। एक अभ्यर्थी ने तो ये तक कह दिया कि इतना आश्वासन तो रोमियो ने जूलियट को भी नहीं दिया होगा, जितना शिक्षा मंत्री हमें दे रहे हैं। लेकिन, अब हम और इंतज़ार नहीं कर सकते। हमनें फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है।